logo

हत्या के प्रयास के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार।

Blog single photo

अयोध्या सहयोग मंत्रा। थाना कोतवाली अयोध्या पुलिस ने हत्या के प्रयास से संबंधित अपराध में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्यम यादव, शिवम यादव और गोलू उर्फ दिलीप यादव हैं, जो बिजुलियाडीह और विजुलियाडीह के निवासी हैं। इन आरोपियों को दिनांक 24 अगस्त 2024 को समय 11.50 बजे से विजुलियाडीह तिराहे के आगे फर्निचर के दुकान के बाहर से गिरफ्तार किया गया और सम्बंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या, उ0नि0 विवेक कुमार राय चौकी प्रभारी दर्शननगर, उ0नि0 संदीप कुमार, हे0का0 राजकुमार, हे0का0 नेबुलाल और का0 राहुल सिंह शामिल थे।





पवन खरवार 

footer
Top