logo

अम्बेडकर नगर : आखिर कब गुड्डू कबाड़ी के आतंक से निजात पाएंगे बसखारी के लोग

Blog single photo

गुड्डू कबाड़ी के आतंक से सहमें बसखारी नगर पंचायत वासी जलालपुर रोड के राहगीर

जलालपुर रोड पर अतिक्रमण को देख बसखारी पुलिस बना रहता तमासगीर

अम्बेडकर नगर , सहयोग मंत्रा। आरटीओ विभाग लिखता है कि जनपद अम्बेडकर नगर जिले में किसी कबाड़ी को गाड़ी काटने का परमिशन नहीं है । वहीं पर बसखारी पुलिस से शिकायत करने पर जांच करके शिकायत  निस्तारण में लिखा जो बिना काम के सामान है उसे क्रय करते हैं गुड्डू कबाड़ी और साक्ष्य प्रमाण के तौर पर जीएसटी का प्रमाण अपलोड कर दिया गया। यह है बसखारी पुलिस का कारनामा।

गौरतलब  गुड्डू कबाड़ी के द्वारा जलालपुर रोड के पटरी को और जो जलालपुर रोड दारू ठीके के सामने से बाइपास निकला हुआ है उस बाइपास रोड पर अतिक्रमण करके बैठा हुआ है लेकिन थाना प्रभारी पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं ‌। जबकि जलालपुर रोड पर गुड्डू कबाड्डी का आतंक हमेशा चलता रहता है।

  रोड पर चलने वाले राहगीर जब बोलते हैं तो कबाड़ी के द्वारा राहगीरों से गाली गलौज किया जाता है । जबकि गाड़ी को पास लेने में हमेशा दिक्कतें आती हैं। वहां एक्सीडेंट का भी समस्या बनी रहती है। लेकिन पुलिस विभाग के संरक्षण में यह सब कबाड़ियों का कारोबार  फल फूल रहा है। बसखारी आमजन मानस को गुड्डू कबाड्डी के द्वारा ठेस पहुंचाया जा रहा है। जिससे बसखारी जनता और राहगीरों को आने-जाने  परेशानियां होती है। लेकिन वहीं पर लोगों ने अपनी बात रखी ।

देखना है अंबेडकर नगर  पुलिस अधीक्षक कब ध्यान देंगे कब गुड्डू कबाड़ी के आतंक से मुक्ति मिलेगी।

- हरिलाल प्रजापति 

footer
Top