लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम और प्रशासन ने गुरुवार को शहर के दो अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 0.311 हेक्टेयर (करीब 3,100 वर्गमीटर) सरकारी भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया। इन दोनों अभियानों में मुक्त कराई गई जमीन की बाजारू कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।