अयोध्या संभाग में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति और वाहनों की फिटनेस की समीक्षा बैठक
सहयोग मंत्रा अयोध्या।अयोध्या, 22 अगस्त 2024: आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति और वाहनों की फिटनेस की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, और अम्बेडकरनगर के एआरटीओ प्रशासन प्रवर्तन ने भाग लिया।
बैठक में निर्देश दिया गया कि अगस्त माह के अवशेष दिनों में युद्ध स्तर पर मल्टीफोकस कार्यवाही करते हुए राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए और बकाया वसूली हेतु दूरभाष व डोर टू डोर नांकिंग की गति तेज की जाए।
इसके अलावा, मण्डल के सभी जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आर०सी० प्रेषण करने के साथ राजस्व विभाग की बेबसाइट पर मिलान व प्रतिदिन स्टेटस मानिटर करें, जनपदीय व तहसील स्तर अधिकारियों, अमीनों से अनुश्रवण कर कार्यवाही करें।
बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि कार्यालय में आने वाले (व्यवासायिक वाहनों, टैक्स जमा करने वालों) व्यक्तियों के अध्यतन पते की पुष्टि स्वरूप आधार की छायाप्रति प्राप्त कर सम्बन्धित पत्रावली में संलग्न करें जिससे नोटिस, सूचना आदि की समुचित कार्यवाही की जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए कार्यालय के आस-पास यदि को अतिक्रमण, अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें।
अयोध्या मण्डल के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को कार्यालय को पारदर्शी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप से मुक्त रखने तथा काउण्टर से कार्य ही कार्य सम्पादित किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
पवन खरवार अयोध्या