मिल्कीपुर-अयोध्या, सहयोग मंत्रा। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी एवं प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अपने पूरे दलबल के साथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल से जब पत्रकारों ने पूछा कि नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव बसपा पर आरोप लगा रहे हैं कि बसपा उप चुनाव न लड़ती। जिस उन्होंने कहा कि लाल बिहारी यादव को खुद जानकारी नहीं है, बसपा झांसी, प्रतापगढ़, हैदरगढ़, मस्सी, इलाहाबाद हो सभी जगह उप चुनाव लड़ चुकी है।
इस बार भी उत्तर प्रदेश के दस की दस सीटों पर चुनाव हमारी पार्टी लड़ रही है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के लोग सिर्फ भाषण बाजी कर रहे हैं। अभी कोई कैंडिडेट घोषित नहीं कर पाए। लेकिन बहन कुमारी मायावती ने अभी तक लगभग 5 विधानसभाओं से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
मिल्कीपुर सीट किसी एक पार्टी की सीट नहीं रही है। बसपा से आनंद सेन यादव यहां जीत दर्ज कर चुके हैं और इसी सीट से अवधेश प्रसाद भी हार चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता मन बन चुकी है। इस सीट से सपा और भाजपा दोनों नेताओं को जिता कर देख चुकी है। इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामगोपाल कोरी को जनता चुनाव जिताएगी। क्योंकि किसी पार्टी ने अभी तक कंडीडेट घोषित नहीं किया है। सिर्फ बसपा ने अपना कैंडिडेट घोषित किया है। पहले आए हैं, पहले जीत कर जाएंगे।
उन्होंने भदरसा रेप कांड पर कहा कि यदि पीड़िता बयान दे रही है तो उसका बयान सही है। कन्नौज की घटना पर बोले पूरी दुनिया जानती है कि किसके लोग अपराध में शामिल हैं। पीड़िता के बयान को गौर करते हुए मुलजिम को सजा देनी चाहिए। उन्होंने आजाद समाज पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग बसपा को कमजोर करने के लिए तमाम पार्टी बनाते आए हैं। प्रत्याशी रामगोपाल कोरी ने बताया कि हमारी प्रथमिकताएं स्वास्थ्य, शिक्षा, छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात तथा समाज के हर तबके की सेवा करना है।
इस मौके पर अशोक कुमार कोरी, लल्लन कोरी, भगवती सिंह, सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।