logo

अयोध्या : उधार शराब न देने पर चार लोगों ने सेल्समैन को जमकर पीटा

Blog single photo


-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई सेल्समैन की पिटाई की वारदात....

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। थाना क्षेत्र महराजगंज के ग्राम सभा अरवत की एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। दुकान के सेल्समैन संदीप पाल पर गुरुवार की रात करीब 9ः26 बजे बगल गांव कल्याणपुर बरौली के कुछ युवकों ने उधार शराब मांगने के बाद हमला कर दिया।

  आरोप है कि जब संदीप ने उधार शराब देने से इनकार कर दिया तो भूपेंद्र सिंह, राहुल सिंह, गौरव सिंह, धनीराम सिंह, और महाराजीपुर के हिमांशु सिंह ने गेट तोड़कर अंदर घुसकर संदीप पर जानलेवा हमला किया।हमलावरों ने संदीप को जातिसूचक गालियां दीं, शराब की बोतल उसके सर पर फोड़ी, और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की। संदीप को अधमरा हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं।
  पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना स्थानीय थाने में दी। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्जकर आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई है। अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।

- ब्यूरो रिपोर्ट

footer
Top