logo

अयोध्या: अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से नई दिल्ली में सम्मानित किए जाएंगे खाकी वाले गुरूजी

Blog single photo

सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव पांचवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित...

प्रतिष्ठित मीडिया टाइम्स नाऊ द्वारा नई दिल्ली के ताज पैलेस होटल में आयोजित शानदार कार्यक्रम में देश के कुल 12 लोगों को किया जाएगा सम्मानित..

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। पुलिस की ड्यूटी के साथ समाज के गरीब अथवा असहाय बच्चों में शिक्षा देने वाले गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध सब स्पेक्टर रणजीत यादव को एक बार फिर नई दिल्ली में अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 का खिताब जीतने वाले हैं ।

  उन्हें यह सम्मान पांचवी बार मिलेगा जिसे लेकर अयोध्या जनपद में उनके साथ ड्यूटी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं यही नहीं उनसे ही प्रेरित अन्य पुलिस कर्मी भी उनके इस प्रयास को और बडवा देने का मन भी बना चुके है।

  बताते चले कि जौनपुर जनपद के रहने वाले रणजीत यादव को बतौर कांटेबल पहली तैनाती पूर्व के फैजाबाद में कोतवाली नगर के चौकी रिकाबगंज में हुई थी जहां रहकर भी उन्होंने कई इतिहासिक साजामिक कार्य कर अपनी छवि जनता के सामने दिखाई थी उसके बाद उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर पुनः इसी जिले के थाना कैंट में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात हुए।

  जिसके बाद उन्हें  पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त हुए जो वर्तमान में भी उसी स्थान पर तैनात हैं। उनके इस कार्य से जनपद के पुलिस अधिकारी, चर्चित समाज सेवी अथवा मीडिया संस्थानों के साथ भी अच्छे संबंध हैं। हम उनके इस कार्य को दिल से सलाम भी करते हैं। उन्होंने अपनी ड्यूटी को तो ईमानदारी के साथ निभाया ही अपितु अपने अंदर रही समाज सेवा को कम भी नही होने दिया। 

  उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से निःशुल्क प्रदान किया जाता है। समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।

रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें "खाकी वाले गुरुजी" नाम से बुलाते हैं। रणजीत यादव द्वारा मलिन बस्ती के विकास,संवर्धन एवं शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे इस अनुकरणीय प्रयास के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित करने लिए आवागमन हेतु हवाई जहाज का टिकट प्रदान करते हुए आमंत्रित किया गया है।

रणजीत यादव ने कहा कि "यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है! अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह को विशेष धन्यवाद!"

- महेश शंकर 

footer
Top