अम्बेडकरनगर।
वार्ड वासियों को टूटी फूटी सड़कों व नालियों से मिलेगा निजात
सभासद ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष को सोपा ज्ञापन
अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 13 शास्त्री नगर में टूटी फूटी नालियों व खड़ंजो की मरम्मत हेतु सभासद सुरेन्द्र गुप्ता ने नगर पालिका अकबरपुर अधिशाषी अधिकारी बिना सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए वार्ड में टूटी-फूटी नालियां व खड़ंजो की मरम्मत करवाने की मांग की है जिसको लेकर क्षेत्र में सभासद के प्रति लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है सभासद ने शास्त्री नगर से लेकर जोहरडीह सहित लगभग 15 स्थान पर बने नालियों व खड़ंजो की मरम्मत के लिए नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के समक्ष ज्ञापन पेश कर मरम्मत कराने की मांग की है जिसमें उन्होंने कहा शास्त्री नगर के इन्द्रकुमार श्रीवास्तव के मकान से लेकर लल्लन उपाध्याय रज्जू के मकान के पास बने मिटटी के खड़ंजे / नाली का कार्य करवाना अत्यंत आवश्यक हैँ मोहल्ला मोहसिनपुर में राजेन्द्र वर्मा के मकान से रज्जू सिंह के मकान तक मिटटी के खड़ंजे एवं राधेश्याम वर्मा के मकान से राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के मकान तक नाली का कार्य करवाने की मांग से ले मोहल्ला मोहसिनपुर मंसूरपुर में प्रहलाद सिंह के मकान से जया तिवारी से कल्पना मिश्रा के मकान तक मिटटी खडंजा के कार्य का भी प्रस्ताओ रखा हैँ यही नहीं आप को बता दे मोहल्ला साबुन विभाग गली रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग से तेज नारायण गुप्ता के बाउंद्रीवाल से राम बहाल पाण्डेय के मकान तक इंटरलॉक एवं राकेश सिंह के मकान / तालाब तक नाली का कार्य करने से लेकर वार्ड के अन्य स्थानों पर बने खदांचे व नालियों के मरम्मत के प्रस्ताव को रखते हुए मांग किए सभासद के इन मांगों से जिससे लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है आने वाली बरसात के महीने को देखते हुए इन्होंने नालियों की साफ सफाई वह मरम्मत के कार्य को सही कराने के लिया बोले जिससे बारिश का पानी वार्ड से आसानी से बाहर जा सके और लोगों को आने-जाने में असुविधा न हो