logo

Ambedkar Nagar शाने अवध होटल में अनैतिक धंधे का भंडाफोड़; होटल से आठ लोग गिरफ्तार, मालिक और मैनेजर समेत 3 जोड़े पकड़े गए

Blog single photo

शाने अवध होटल में अनैतिक धंधे का भंडाफोड़; होटल से आठ लोग गिरफ्तार, मालिक और मैनेजर समेत 3 जोड़े पकड़े गए



अम्बेडकरनगर। बसखारी स्थित किछौछा रोड पर शान ए अवध होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से तीन युवतियों और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र कुमार मौर्य और थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में होटल के विभिन्न कमरों से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। होटल के रिसेप्शन पर मौजूद मैनेजर मनीष कुमार वर्मा और मालिक सौरभ पटेल को भी हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 6 कंडोम, 6 शक्तिवर्धक टैबलेट, 21,970 रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, एक टैबलेट और एक रजिस्टर बरामद हुआ। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए सभी आरोपितों पर बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, होटल के मालिक और मैनेजर आसपास के क्षेत्रों से युवक-युवतियों को बुलाकर होटल में कमरे उपलब्ध कराते थे। पुलिस को लंबे समय से इस अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

footer
Top