नाबालिग बच्चा भी दुकान पर बैठकर बेंचता है शराब
बघौली/हरदोई, सहयोग मंत्रा। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौसा विक्टोरियागंज में ठेका देशी शराब की दुकान पर नाबालिग बच्चा के द्वारा शराब की बिक्री की जाती है तथा इस दुकान पर सेल्समेन के द्वारा अपने घर से भी शराब की बिक्री की जाती है जो की शासनादेश का खुला उल्लंघन हो रहा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार, चौसा विक्टोरियागंज में स्थित ठेका देशी शराब की दुकान का बोर्ड लगा हुआ है वहां पर बड़ी मात्रा में खाली पौवा का कचरा जमा हुआ है जो कि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है तथा बताया जा रहा है कि इस दुकान के सेल्समैन के द्वारा समया अवधि का उल्लंघन कर चौबीस घंटे यहां पर शराब की बिक्री की जाती है दुकान से लेकर घर तक शराब के पौवा उपलब्ध रहते हैं सेल्समैन का नाबालिग पुत्र भी अपने पिता का हाथ बटाते हुए शराब की बिक्री करता है।
आबकारी इंस्पेक्टर जे जे सिंह के मोबाइल पर जब शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान उसकी है और वह अपनी इच्छा अनुसार बिक्री कर सकता है तथा इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता पर ही भड़क गए तथा शराब बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद बात बिगड़ते देखकर मौके पर पहुंच कर मामले की लीपा पोती कर इति श्री कर ली।