logo

Filmi Mantra: रेड 2 की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार, 13वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

Blog single photo

फिल्मी मंत्रा। अजय देवगन पिछले काफी समय से फिल्म रेड 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म को पहले ही दिन से सिनेमाघरों में दर्शकों का प्यार मिल रहा है।
फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
आइए जानें रेड 2 ने 13वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रेड 2 ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 129.85 करोड़ रुपये हो गया है।
48 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 140 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
रेड 2 में अजय की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है।
रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी फिल्म का हिस्सा हैं।
रेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है। इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े आईटी विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।

footer
Top