अम्बेडकर नगर विद्युत कनेक्शन में विभाग की मनमानी चरम पर, मानकों की उड़ रही धज्जियां
आलापुर (अम्बेडकरनगर):
जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर अन्तर्गत विद्युत वितरण उपखंड रामनगर में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभाग द्वारा मानक विहीन ढंग से दर्जनों विद्युत कनेक्शन देने का मामला सामने आया है। खोजी मीडिया की पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ है कि विद्युत कनेक्शन के लिए निर्धारित विभागीय मानकों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। विद्युत विभाग के नियमों के अनुसार किसी भी उपभोक्ता को विद्युत पोल से अधिकतम 40 मीटर की दूरी तक ही कनेक्शन दिया जाना चाहिए। मगर रामनगर उपखंड में यह सीमा कई स्थानों पर 100 मीटर से अधिक पाई गई। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने सीधे तौर पर उपखंड जेई रवींद्र मौर्य पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिना स्टीमेट और मानक के, पैसों के बदले कनेक्शन दिए गए हैं।
भारत कॉलोनी में आधा दर्जन अवैध कनेक्शन
जहांगीरगंज बाजार स्थित बिड़हर रोड पर भारत कॉलोनी में लगभग आधा दर्जन ऐसे कनेक्शन पाए गए हैं जो बिना किसी तकनीकी अनुमोदन और निर्धारित प्रक्रिया के किए गए हैं। उपभोक्ता रामपरीत ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि यह सभी कनेक्शन बिना स्टीमेट के, केवल रुपए के बल पर किए गए हैं।
प्रशासनिक चुप्पी, जवाबदेही से बचते अधिकारी
जब इस विषय में जेई रवींद्र मौर्य से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पहले अज्ञानता का बहाना बनाते हुए ऑफिस बाबू अजीत कुमार से संपर्क करने को कहा। वहीं जब बाबू अजीत से बात की गई तो उन्होंने पुनः जेई से संपर्क करने की बात कही। इस प्रकार एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते हुए विभागीय अधिकारी स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए।इस बीच एक्सईएन से जब संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उन्होंने आवाज स्पष्ट न आने की बात कहकर बातचीत बीच में ही खत्म कर दी।
खोजी मीडिया की निगाहें रहेंगी टिकी
यह संदेह से परे नहीं कि विद्युत विभाग के कुछ अधिकारी आपसी मिलीभगत से विभागीय मानकों की अनदेखी करते हुए निजी लाभ में संलिप्त हैं। खोजी मीडिया की टीम इस विषय में लगातार पड़ताल कर रही है और जनहित में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।