राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मंडलीय बैठक सम्पन्न
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। रविवार को प्रेस क्लब सिविल लाइन्स अयोध्य में आयोजित अयोध्या की मंडलीय समीक्षा बैठक कर्मचारियों की एकता को एक जुट करते हुए सरकार से पूर्व की लंबित मांगों को पूर्ण कराने की हुंकार के साथ सम्पन्न हुई। बैठक सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रा. क. स. परिषद आर के वर्मा, निगम महासचिव आर. के निगम, एवं प्रदेश महा सचिव व एस-4, के सजजन लोग अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो. उ०५० एवं प्रदेश महामंत्री उ०प्र०राक्रम राजेश सिंह एवं कर्मचारी महासंघ के आर के वर्मा (३-१०) की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में जनपद अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर जनपदों के सभी पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आर के वर्मा ने कहा शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन सरकार शीघ्र बहाल करे। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आर के निगम ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का मर्जर सरकार का बहुत ही निराशाजनक कदम है। इससे बच्चों की शिक्षा पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जे० के सचान ने कहा कि आउट सोर्सिग सरकार शीद्र बन्द करे एवं राजेश सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की तमाम लंबित मांगे पूरी करे। कार्यक्रम का आयोजन पंकज कुमार यादव ने किया कार्यक्रम में कृपाशंकर चौधरी, अवधेश कुमार वर्मा, पाशंकर भो - श्याम जी वर्मा, गयाप्रसाद, गोरखनाथ, विनोद तिवारी, रामबोध आर० के सिंह, जे पी जापसवाल, पी०एन०, उपाध्याय, आदित्य नारायण मिश्रा, बीएन आर्या, सुनील श्रीवास्तव, हनुमंत प्रसाद दुबे, बलराम वर्मा, विनोद कुमार त्रिपाठी, जग प्रसाद वर्मा, श्याम जी वर्मा, राम गोपाल वर्मा, अमरेंद्र गुप्ता, विनय गौतम, अशोक जायसवाल, अवधेश वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, अनिल कुमार चौधरी, दया शंकर भार्गव, ओम प्रकाश गौतम, रमेश वर्मा, पीएन उपाध्याय, बृजेश कुमार, हीरालाल यादव, विवेक चौधरी आदि कर्मचारियों आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।