logo

अंबेडकर नगर बिजली विभाग में ट्रांसफर का नया खेल!

Blog single photo

अंबेडकर नगर बिजली विभाग में ट्रांसफर का नया खेल! 

अकबरपुर डिवीजन में तैनात लाइनमैन दुर्गेश पांडे और शिवराज वर्मा का तबादला हाल ही में अमेठी जिले में हुआ था, लेकिन चौंकाने वाली बात ये कि सिर्फ 15 दिन में ही दोनों वापस अकबरपुर लौट आए!

सूत्रों का दावा है – पैसे और रसूख के दम पर हुआ ये “रिवर्स ट्रांसफर” खेल, जिसमें कागज़ी कार्रवाई महज़ दिखावा साबित हुई। लछमिनिया गैंग का बोलबाला बताकर लोग कह रहे हैं – “यहां ट्रांसफर नियमों से नहीं, जेब से होते हैं।

???? सवाल यह है कि अगर ट्रांसफर आदेश सिर्फ औपचारिकता है, तो विभाग में ईमानदारी और व्यवस्था बची कहां?

footer
Top