logo

Ambedkar Nagar News : पूर्व विधायक पवन पांडेय का जिला जेल से तबादला, कड़ी सुरक्षा में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजे गए

Blog single photo

अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। अकबरपुर के पूर्व विधायक (शिवसेना) पवन पांडेय को जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मरैला स्थित अंबेडकरनगर जिला कारागार से फतेहगढ़ सेंट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया है. प्रशासनिक आधार पर मंगलवार को की गई इस कार्रवाई को जेल प्रशासन ने सुरक्षा और पारदर्शिता के दृष्टिकोण से जरूरी बताया है. पूर्व विधायक पवन पांडेय पर हत्या, भूमि कब्जा, धोखाधड़ी और दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा समेत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं.  नवंबर 2023 से पवन पांडेय जिला जेल में निरुद्ध थे और एक साल आठ माह से अधिक समय से यहां बंद थे. सूत्रों के मुताबिक, पवन पांडेय के समर्थकों की लगातार जेल परिसर में आवाजाही और बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासन ने कानून-व्यवस्था और जेल की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया.  फतेहगढ़ सेंट्रल जेल उच्च सुरक्षा वाला केंद्रीय कारागार है, जहां अब पवन पांडेय को रखा जाएगा. जिला प्रशासन ने साफ किया है कि जेल में पारदर्शिता और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह तबादला आवश्यक था.

footer
Top