logo

Ambedkar Nagar News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

Blog single photo

अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा।  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार सायं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में आयोजित हुई.  बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मास्टर डाटाबेस अपडेट, छात्रों का OTR पंजीकरण, एनपीसीआई लिंकिंग और समय पर ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं तकनीकी संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देशित किया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु 25 नवम्बर 2025 तथा पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 5 अक्टूबर 2025 तक मास्टर डाटा अपडेट कराएं. अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 तथा सामान्य, ओबीसी व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए 20 दिसम्बर 2025 तय की गई है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, महिला महाविद्यालय की प्राचार्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक सहित अन्य अधिकारी व संस्थानों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे.

footer
Top