logo

Ambedkar Nagar News: भारी बारिश और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जारी की अहम एडवाइजरी

Blog single photo

अंबेडकरनगर, सहयोग मंत्रा। मानसून की सक्रियता के चलते जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और आकाशीय बिजली की घटनाओं को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने जनपदवासियों के लिए महत्वपूर्ण सावधानियां जारी की हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश और बिजली गिरने के दौरान लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए सभी लोग प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन जरूर करें।

सुरक्षित स्थान पर रहें, खुले में न जाएं

DDMA ने कहा है कि बारिश और बिजली चमकने के दौरान लोग तुरंत पक्के व सुरक्षित मकानों में शरण लें। खेतों, खुले मैदान, ऊँचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। छत, बालकनी या ऊँची जगहों पर जाना खतरनाक हो सकता है।

घर में बरतें ये सावधानियां

इस दौरान दरवाजे–खिड़कियां बंद रखें, सभी बिजली उपकरणों के प्लग निकाल दें और मोबाइल चार्जिंग से हटा लें। तार या एंटीना के संपर्क में बिल्कुल न आएं। खेतों में काम कर रहे लोग बिजली गड़गड़ाहट सुनते ही पक्के मकान में जाएं और बिजली चालित मशीनों से दूर रहें।

लोहे के पलंग और पेड़ों से रहें दूर

लोहे की चारपाई पर बैठने से बचें और समूह में इकट्ठा न हों। यदि खुले में फँस जाएं तो 3–4 मीटर की दूरी पर बैठें। नाले, नहर या जलभराव वाली जगह में करंट का खतरा रहता है, इसलिए पानी से दूर रहें। वाहन धीरे चलाएं और ज़रूरत न हो तो यात्रा स्थगित कर दें। सड़क पर गिरे बिजली के तार दिखें तो बिजली विभाग या प्रशासन को सूचना दें।

पशु और बच्चों की भी करें सुरक्षा

पशुओं को खुले में न बाँधें, पक्के आश्रय में रखें और लोहे की रस्सी या तार का उपयोग न करें। बच्चों को खुले में खेलने से रोकें और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाएं। किसी भी आपात स्थिति में 112 या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबरों 05271–244250, 244550 पर संपर्क करें।

भ्रामक सूचना से बचें, सचेत ऐप करें डाउनलोड

अपर जिलाधिकारी ने अपील की है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल DDMA, मौसम विभाग या प्रशासन द्वारा जारी सूचना पर ही भरोसा करें। ज्यादा जानकारी और अलर्ट के लिए सचेत ऐप को मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें।

- ब्यूरो रिपोर्ट 

footer
Top