अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बसखारी में भव्य आयोजन, कपिल देव वर्मा ने लिया सहभाग
अम्बेडकरनगर, बसखारी।
विकास खण्ड बसखारी परिसर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं टाण्डा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने सहभागिता करते हुए योगाभ्यास किया और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुना।
इस अवसर पर कपिल देव वर्मा ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग ने आज वैश्विक पहचान बनाई है और भारत की आध्यात्मिक चेतना को विश्वभर में सम्मान प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, छात्र और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक योगाभ्यास कर 'स्वस्थ भारत, सशक्त भारत' के संकल्प को दोहराया।