logo

Ambedkar Nagar News : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक समीक्षा बैठक हुई

Blog single photo

जिला कृषि अधिकारी ने बताया जिले मे उर्वरक की नहीं है कमी 

अंबेडकर नगर, सहयोग मंत्रा। उर्वरक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिले में आने वाली सीजन के लिए उपलब्धता की जानकारी ली और बिना सीजन के जून जुलाई में उर्वरक की जो खपत हुई है. उस पर जिला कृषि अधिकारी से जांच के लिए शक्त निर्देश दिए कहीं कालाबाजारी और जमाखोरी ना होने पाए और किसानों को सुविधाजनक तरीके से खतौनी के हिसाब से उर्वरक उपलब्ध कराया जाए. उर्वरक कंपनियों को निर्देश दिया कि उर्वरक के साथ कोई भी ट्रैकिंग किसानों को ना दिया जाए इस प्रकार की. अगर कोई भी शिकायत आती है तो संबंधित कम्पनी होलसेलर रिटेलर जिसकी गलती होगी. उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

मीटिंग में उपस्थिति मेसर्स विक्रमाजीत वर्मा रामनगर के प्रोपराइटर पवन वर्मा वा मेसर्स संतोष फर्टिलाइजर नागपुर जलालपुर जमुना जायसवाल द्वारा जिले में आ रहे उर्वरक के भाड़े को लेकर मीटिंग में आवाज उठाई. जिससे उर्वरक के रेट में तय मानक प्रिंट रेट पर किस प्रकार किसानों को उपलब्ध कराई जाए. जिला अधिकारी के सामने अपनी बात रखी. इस गंभीर समस्या को सुनते हुए भी जिला अधिकारी ने उर्वरक को ओवर रेटिंग से न बेचने के लिए सभी से अपील की. 

footer
Top