logo

Ambedkar Nagar जन सूचना में लेखपाल व भू- माफिया का खोला पोल

Blog single photo

जन सूचना में लेखपाल व भू- माफिया का खोला पोल


अंबेडकरनगर। एक जन सूचना ने लेखपाल परविंदर पटेल व भू माफिया विनय पाल की पोल खोल कर रख दिया है। जिस जमीन को लेखपाल के द्वारा बताया जा रहा था की सारी जमीन राजमार्ग (सड़क) में चली गई है। वहीं जन सूचना से जानकारी मिली कि अभी तक अधिग्रहण का कार्य किया ही नहीं गया है। बल्कि चौड़ीकरण का कार्य प्राप्त जमीन पर किया जा रहा है। 

            पूरा मामला टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत हरैया ग्राम सभा में स्थित अकबरपुर बसखारी संपर्क मार्ग के किनारे बेस कीमती जमीन गाटा संख्या 1108 का है। जिस पर भूमाफिया की निगाह बहुत पहले से ही थी अब राजस्व के कर्मचारियों की मिली भगत से उस पर कब्जा करना शुरू कर दिया था।

     मिली जानकारी के अनुसार गलत चौहद्दी दिखाकर जमीन बैनामा कराकर दूसरे की जमीन हड़पने का प्रयास किया गया है।

पीड़ित इन्द्रेव वर्मा का कहना है कि  बेशकीमती जमीन गाटा संख्या 1108  भूमि को विनय पाल के द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है और यह भी कहा विपक्षी  विनय पाल गाटा संख्या 1113 का बैनामा गलत चौहद्दी दिखाकर कर लिया है। पीड़ित का इसी गाटे से सटा 1108 को नजर अंदाज कर राजस्व कर्मी की भगत से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है l  बिना किसी आदेश के धारा 24 का हवाला देकर नायब तहसीलदार कानून को वाले लेखपाल जबरन उसकी जमीन को कब्जा करवाने के लिए पहुंच गए थे।

     इस गाटा संख्या 1108 के मामले में लेखपाल परविंदर पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया की गाटा संख्या 1108 रोड( सड़क) में चला गया है। लेखपाल के द्वारा एक ही बात रट लगाए जा रहे थे की गाटा संख्या 1108 रोड में चला गया है लेकिन इस जन सूचना ने पूरी पोल खोल कर रख दी है।

गौरतलब है कि लेखपाल के द्वारा बार-बार कहना और भू-माफिया से ऐसे मिलकर कब्जा करवाना क्षेत्र में चर्चा इस बात की हो रही है जब लोक निर्माण विभाग कह रहा है की अपने उपलब्ध जमीन पर चौड़ीकरण कार्य करवा रहे हैं तो गाटा संख्या 1108 कहां चला गया। इस मामले में सरहद से ही पैमाइश होने पर सारी सच्चाई निकाल कर सामने आएगी।

footer
Top