logo

Ambedkar Nagar News: टीकाकरण करायें, पशुओं को गला घोंटू जैसी बीमारियों से बचायें

Blog single photo

अम्बेडकरनगर, सहयोग मंत्रा।  जनपद में पशुओं को गला घोंट (एचएस) जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशुपालन विभाग लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद को 4,85,000 पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह अभियान 31 मई से 31 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है।जनपद में अब तक 1,21,661 पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा चुका है। इस अभियान में 21 पशुधन प्रसार अधिकारियों, पैरावेट/मैत्री एवं वैक्सीनेटरों की टीमें बनाई गई हैं, जो गांव-गांव जाकर पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण कर रही हैं।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के सभी पशुपालकों से अपील की है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी गौवंशीय व महिषवंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण अवश्य करायें। इससे गला घोंट जैसी घातक बीमारी से पशुओं को बचाया जा सकेगा। पशुपालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया है कि टीकाकरण कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, ताकि पशुधन सुरक्षित रह सके।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालकों से अपने पशुओं को समय से टीका लगवाने की अपील की है।

- ब्यूरो रिपोर्ट 

footer
Top