logo

Ambedkar Nagar News: घूर गड्ढे की जमीन पर अवैध निर्माण कर राजस्व विभाग के अधिकारी एवं प्रशासन को दे रहा है खुली चुनौती

Blog single photo



 पीड़ित ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय के गुहार 

अम्बेडकरनगर,सहयोगमंत्रा।तहसील टाण्डा अंतर्गत मौजा मोतिगरपुर में घूर गड्ढे की जमीन पर घनश्याम पुत्र लौटू द्वारा अवैध निर्माण करवाया रहा हैं। जबकि क्षेत्रीय  लेखपाल और थाना बसखारी के द्वारा कई बार रुकवाया भी गया था लेकिन आज फिर दबंगई के बल पर जबरदस्ती निर्माण दोबारा शुरू करवा दिया गया । गौरतलब है   कि न्यायालय में मुकदमा बिचाराधीन होने के बाद भी दबंगई से घूर गद्दे पर जबरदस्ती निर्माण करवाना न्यायालय का भी उल्लंघन है लेकिन क्या समझा जाए की ग्राम समाज की जमीन खाद गड्ढे को  राजस्व विभाग के अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित करवा पाएंगे यह चिंता का विषय है । कई बार रुकवाने के बाद भी जिस तरीके अवैध निर्माण शुरू कराया गया है यह निर्माण अवैध है और घूर गड्ढे में जो बन रहा है। क्या घनश्याम को बाबा के बुलडोजर का दहशत नहीं है जो प्रशासनिक अधिकारियों को भी खुली चुनौती दे रहा है ।

 मन में बहुत से सवाल उठ रहे हैं पीड़ित इसरावती देवी ने घूर गड्ढे की जमीन को बचाने के लिए और निर्माण को ध्वस्त करने के लिए जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि घूर गद्दे पर हुए अवैध निर्माण पर क्या बुलडोजर चलेगा । जनता की नजर  भी  अवैध निर्माण पर टिकी है।

footer
Top