logo

Ambedkar Nagar News: जिले में जहरीली ताड़ी की विक्री जोरों पर

Blog single photo

 क्या प्रशासन किसी अनहोनी के इंतजार में तो नहीं

जिलेकेसी.आई.डी.,एल. आई.यू.,खुफिया तंत्र ध्वस्त

आखिर कहां से आता है जिले में जहरीला पाउडर

अम्बेडकर नगर, सहयोग मंत्रा -जनपद अम्बेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक जहां आमजनमानस को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति बचन बद्ध हैं वहीं उन्हीं के थानाध्यक्ष, हल्का सिपाहियों की मदद से समूचे अम्बेडकरनगर में जहरीली ताड़ी की विक्री जोरों से बेरोकटोक चल रही है।जिससे जिले के युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में डूब रहा है। जब इसके वावत कुछेक हल्का सिपाहियों से पूछने पर पल्ला झाड़ते बताया कि यह विभाग आबकारी विभाग का है जब सबको मोटी रकम की कमाई होती है तो रिस्क कैसा।जिले के सभी सरकारी ताड़ी की आड़ में तमाम अवैध जहरीली ताड़ी की विक्री लक्ष्मी पूजा के बदौलत आराम से फल-फूल रहे हैं।पूर्व के पुलिस अधीक्षक ने इन अवैध, वैध सरकारी ताड़ी की दूकानों पर छापामार कर लायसेंस रद कर हवालात की सैर कराई थी।

footer
Top