अम्बेडकर नगर, सहयोग मंत्रा- कल्पा स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदपुर रामदीन सिंह किछौछा में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद रितेश पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सांसद रितेश पाण्डेय ने कहा युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है और उनके लिए रोजगार के क्षेत्र में भी काम कर रही है।
132 छात्रों को मिला स्मार्टफोन...
कार्यक्रम के दौरान 132 छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सांसद ने बताया कि सरकार छात्र-छात्राओं को टेक्निकल शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को मिल रहे स्मार्टफोन का सदुपयोग कर खूब शिक्षित और सुयोग्य नागरिक बनने का आग्रह किया।
लाभार्थी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया और छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक अवधेश कुमार वर्मा, प्राचार्य डॉ पतिराम चौधरी, सैयद नदीम अशरफ, सुनील वर्मा, राजकुमार यादव, संतोष कुमार वर्मा, नूतन वर्मा, सुरेश चौधरी, दिलीप कुमार वर्मा, रोली शुक्ला, फिरोज फातमा, विनोद कुमार सिंह, अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।