logo

???? वृक्षारोपण का लक्ष्य तो पूरा… लेकिन जमीनी हकीकत हैरान करने वाली

Blog single photo

???? वृक्षारोपण का लक्ष्य तो पूरा… लेकिन जमीनी हकीकत हैरान करने वाली

ग्राम पंचायत इंदईपुर में सूखते पौधे, सरकार के मंसूबों पर फिरा पानी

रामनगर, अंबेडकरनगर।

सरकार द्वारा जनपद अंबेडकरनगर में 35 लाख पौधों के वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, और प्रशासन ने दावा किया कि यह लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा भी कर लिया गया। लेकिन जब हम विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत इदईपुर स्थित अमृत सरोवर पहुंचे तो सच्चाई कुछ और ही निकली। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमृत सरोवर स्थल पर लगभग 1500 पौधे रोपे जाने की बात की गई। लेकिन हालात यह हैं कि न पौधे सही ढंग से रोपे गए और न ही उनकी देखरेख की गई। कई पौधे केवल दिखावे के लिए एक जगह इकट्ठा रख दिए गए हैं, जिन्हें अभी तक मिट्टी तक नसीब नहीं हुई। वहीं पहले से लगाए गए अधिकांश पौधे सूख चुके हैं और देखरेख के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। स्थानीय जनता का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की लापरवाही से यह पूरा वृक्षारोपण अभियान मज़ाक बन कर रह गया है। कागजों में पौधे लगाए जा रहे हैं, फ़ोटो खिंचवाकर रिपोर्ट भेज दी जाती है, और धरातल पर पौधों की स्थिति बाल हत्या से कम नहीं लगती। सरकार जहां पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं कुछ ज़िम्मेदार लोग इन प्रयासों पर पानी फेरने में लगे हैं। सवाल यह भी उठता है कि क्या इस पर कोई निगरानी या जवाबदेही तय की जाएगी? अब वक्त आ गया है कि केवल लक्ष्य पूर्ति की खानापूर्ति से ऊपर उठकर जमीनी सच्चाई देखी जाए। नहीं तो वृक्षारोपण जैसी सराहनीय योजनाएं भी भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ जाएंगी।

footer
Top