logo

Sultanpur News : पंजा लड़ाने करीब डेढ़ सौ बाहुबली पहुंच गए कोतवाली

Blog single photo

सुल्तानपुर , सहयोग मंत्रा।  सुल्तानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां करीब डेढ़ सौ बॉडी बिल्डरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बंद कर दिया। 

आपको बता दें कि "Sawa एसोसिएशन" के तत्वावधान में नगर के पर्यावरण पार्क में Sultanpur arm wrestling championship 2025 प्रतियोगता  का आयोजन किया गया था। जिसमें  लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, प्रयागराज समेत दर्जनों जिले के युवा बॉडी बिल्डरों ने बाकायदा प्रतियोगिता की फीस भरकर  पंजा लड़ाने पहुंचे थे । प्रतियोगिता में महिलाओं की एंट्री पूरी तरह मुफ्त थी।  प्रतियोगिता के आयोजक मंडल ने युवाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से फीस वसूली थी।

    सैकड़ों बॉडीबिल्डर पंजा लड़ाने को तैयार थे ऐसे में आयोजक मंडल फीस वसूल कर बीच में  ग़ायब  हुआ तो बवाल गया।  सूचना पर नगर कोतवाल समेत दर्जनों पुलिस कर्मी पार्क पहुंचे, जहां सभी बॉडीबिल्डर को समझा बुझा कर कोतवाली लाया गया। पुलिस की सख्ती को देखते हुए आयोजक मंडल भी रुपयों से भरा बैग लेकर कोतवाली पहुंचा। 

पुलिस ने कोतवाली के अंदर लाइन लगवाकर इंट्री फीस के हजारों रुपये  वापस कराए ।  समाचार लिखे जाने तक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था और किसी के ऊपर FIR दर्ज नहीं किया गया था। 

- श्रवण शर्मा 


footer
Top