logo

Kushi Nagar News: केक काटकर मनाया गया नवजात कन्याओं का जन्म दिवस

Blog single photo

कुशीनगर, सहयोग मंत्रा। जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा 26 मई सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय रविन्द्रनगर घूस के सभागार में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 03 दिवस पूर्व तक जन्म ली कन्याओं का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान 10 नवजात कन्याओं की माताओं में साजरा खातून पत्नी युनुस आलम, आसिया पत्नी मो० इस्लाम अंसारी, रिकी यादव पत्नी अखिलेश यादव, गुलप्सा खातून पत्नी मेहरूद्दीन अंसारी, संध्या देवी पत्नी संदीप मद्धेशिया, शबाना खातून, मनोरमा गुप्ता पत्नी अमरनाथ गुप्ता, सुशीला देवी हरेन्द्र कुशवाहा, सविता चौहान पत्नी शिवनाथ चौहान तथा निभा देवी राहुल पटेल को मिष्ठान, अंगवस्त्र, बेबी किट, हल्दी पैकेट, गुड़िया. चाकलेट आदि उपहार प्रदान किया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा मुख्यंमत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पांसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वन स्टाप सेन्टर 181, वुमेन हेल्पलाइन नवम्बर 1090, 112, 108, 102 आदि की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवजात कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म भरने एवं इस हेतु आवश्यक अभिलेख आदि के बारे में बताते हुए पात्र कन्याओं का फार्म भरवाने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर सुनील कुमार यादव, वित्त एवं लेखा नियंत्रक स्वशासी मेडिकल कालेज रविन्द्रनगर, डॉ० दिलीप कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, विनय कुमार जिला प्रोवेशन अधिकारी, अभिषेक कुमार प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर चाइल्ड हेल्प लाईन तथा रीता यादव, सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर के साथ नवजात कन्याओं के अभिभावक, ए०एन०एम० व आशा कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।

footer
Top