कुशीनगर, सहयोग मंत्रा। उतर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सात सूत्रीय मांगो को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर व मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा गया।
सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि यदि सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो हम सभी संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगे। धरना प्रदर्शन के दौरान अगर मरीजों को कोई दिक्कत आती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के सात सूत्रीय लंबित मांगों में से सरकार कोई भी मांग पूरी नहीं की है। हम लोगों को बार बार झूठा आश्वासन दिया जाता है। संगठन ने मांग किया है कि म्युचुअल स्थानांतरण तत्काल लागू किया जाय। संविदा कर्मचारियों हेतु ईपीएफ ग्रेड पे व डीए का निर्धारण करना। एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ में 7 व 10, 15 व 20 वर्ष से अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस दिया जाना, आर सी एच, एमसीटीएस कंप्यूटर ऑपरेटर का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन करना। एच आर का लाभ दिया जाय। स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जाय। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का चार वर्ष से लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान शीघ्र किया जाय। संगठन ने कहा है कि यदि 5 जून 2025 तक मांगे नहीं मानी गई तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के संरक्षक व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव लडडू, जिला महामंत्री राजू यादव, डा0 आफताब आलम, डा0 मधुसूदन मिश्रा, डा0 सुभाष यादव डॉ0 दिलीप गुप्ता फिरदौस आदि लोग मौजूद रहे।