logo

Jaunpur News ,Tripal Murder, Story : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से मचा कोहराम

Blog single photo

जौनपुर, सहयोग मंत्रा। जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक वेल्डिंग वर्कशॉप से एक ही परिवार के तीन लोगों के खून से लथपथ शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान वर्कशॉप के मालिक गुड्डू कुमार, उनके भाई यादवीर और पिता लालजी के रूप में हुई है। तीनों की मौत सिर पर किसी भारी हथियार से वार किए जाने के चलते हुई है।
   घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी जौनपुर स्वयं मौके पर पहुंचे और बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। घटनास्थल से चार मोबाइल फोन और एक हथौड़े जैसा घातक हथियार बरामद हुआ है।
   परिवार ने शक जताया है कि कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसे पुलिस अब गंभीरता से जांच रही है।
   हत्या की इस तिहरी वारदात के खुलासे के लिए आठ पुलिस टीमों का गठन किया गया है। फिलहाल जौनपुर दहशत के साए में है और लोग इस निर्मम हत्याकांड को लेकर सहमे हुए हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

- फूलचंद यादव 

footer
Top