logo

Ayodhya News: रुदौली पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न

Blog single photo

30 मई को "हिंदी पत्रकारिता दिवस "मनाए जाने का लिया गया निर्णय

रुदौली-अयोध्या, सहयोग मंत्रा। रुदौली पत्रकार एसोसिएशन की बैठक डाक बंगला रुदौली में पत्रकार राजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने किया। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।                                                           सर्व सम्मति से तहसील रुदौली सभागार में 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर "वर्तमान परिवेश में हिंदी पत्रकारिता" विषयक संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध लेखक, चिंतक, पत्रकार एवं साहित्यकारो को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में भी सभी कलमकारों पर पत्रकारिता में शुचिता बनाए रखें जाने की महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी है। वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद मुस्लिम ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। इसलिए पत्रकारों की लेखनी की धार कभी कुंठित नहीं होनी चाहिए। पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार वैश्य ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का अपना विशेष महत्व है। बैठक का संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने कहा कि एसोसिएशन के नेतृत्व में विगत दशकों से हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारिता मिशन की शुचिता एवं गरिमा को बनाए रखने का काम किया जा रहा है। हिंदी पत्रकारिता का देश की स्वतंत्रता आंदोलन में गौरव पूर्ण इतिहास रहा है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मिश्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रिंट मीडिया के साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया की महती भूमिका है जो समाज की हर छोटी बड़ी खबर को प्रमुखता से उठाकर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य कर रहे है। बैठक में पत्रकार राकेश कुमार श्रीवास्तव, आशीर्वाद गुप्ता, अलीम कशिश, डॉक्टर तौकीर सिद्दीकी, आफताब अनवर (बबलू), अनूप संघई, अहमद सलीम, मोहम्मद अर्सलान, मोहम्मद अबूबकर सहित आदि पत्रकार उपस्थित रहे। सभी पत्रकारों ने संगठन को मजबूत बनाए जाने का आह्वान किया।
- वीरेन्द्र यादव 

footer
Top