जौनपुर , सहयोग मंत्रा। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा विकासखंड मड़ियाहूं के ग्राम पंचायत पाली में लगभग 10 बीघे में बनाए गए अमृत वाटिका का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि लगभग 2000 से ज्यादा पौधे अमृत वाटिका में लगाए गए हैं इसमें लगभग 30 प्रजाति के फलदार पौधे लगाए गए है। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि यह पौधे पिछले साल जुलाई में लगाए गए थे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर जो पौधे लगाए गए थे उसमें लगभग 90 प्रतिशत पौधे से अधिक पौधे जीवित हैं और इस वर्ष भी खाली जगहों पर पौधारोपण किया जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में बनाए गए पार्क एवं ग्राम सचिवालय का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि ग्राम सचिवालय में रोस्टर वाइस नियमित बैठना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी राकेश मिश्रा, सचिव बृजराज सरोज, मनरेगा के टी ऐ जेई अजय सिंह, इंजीनियर सुरेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
- ब्यूरो रिपोर्ट