logo

Ayodhya News: आतंकी हमले के खिलाफ अयोध्या में उबाल, तीर्थ पुरोहितों ने फूंका आतंकवाद का पुतला

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में अयोध्या में संत समाज और तीर्थ पुरोहित समुदाय का आक्रोश फूट पड़ा। जानकी घाट बड़ा स्थान मंदिर के सामने सैकड़ों की संख्या में जुटे संतों और पुरोहितों ने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
   इस विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंजे और आतंकी घटनाओं के प्रति केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कार्यक्रम का आयोजन पुरोहित समाज की अगुवाई में किया गया, जिसमें पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजेश महाराज, अध्यक्ष दुर्गेश महाराज, समाज के निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश महाराज, प्रदीप महाराज, अमरजीत पांडेय, रणजीत पाण्डेय, दिलीप पांडे, कर्मराज पांडे, अजीत पांडे, शुभम पांडे आदि समेत अनेक संत-महंत शामिल हुए। संतों ने कहा कि बार-बार देश की धरती पर होने वाले आतंकी हमले अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

   उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की। इस प्रदर्शन के दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं और आम नागरिकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और मृतक लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

- वीरेन्द्र यादव 

footer
Top