लगभग एक घंटे की हुई बरसात से सड़कें, रेलवे स्टेशन, अस्पताल परिसर में हुआ जलभराव
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जिले में सोमवार को हुई हल्की बारिश से ही अयोध्या का विकास धुलने लगा है, हालांकि अभी मानसून ने पूरी तरह से दस्तक भी नहीं है। यदि मानसून अपनी चरम पर आया तो जिले की सूरत क्या होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
लगभग एक घंटे की हुई इस बरसात के कारण शहर की प्रमुख सड़कें, गालियां यहां तक की श्रीराम अस्पताल और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के परिसर में जलभराव हो गया। जिसके कारण स्थानीय लोगों व आने जाने वाले राहगीरों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। जलभराव की इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम के कर्मचारी जुटे रहे इसके बाद भी समस्या से पूरी तरह से निजात नहीं दिला सकें।
वहीं दूसरी ओर नयाघाट स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में भी बारिश के कारण जलभराव हो गया, इसके कारण बैंक का कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। बैंक शाखा प्रबंधक सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बारिश के कारण पूरे बैंक परिसर में जलभराव रहा। उन्होंने बताया कि जलभराव होने के दौरान कोई अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे परिसर की बिजली की सप्लाई काट दी गई थी। उन्होंने कहा कि जलभराव होने के कारण दिनभर बैंक का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा, जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है। शाखा प्रबंधक का कहना है अभी जल्द ही वह आए हैं, यह समस्या कितने दिनों से है, यह बता पाना मुश्किल है।
यह स्थिति तब है जब अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित यह बैंक है, ऐसे में भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए नगर निगम के जिम्मेदारों की सोचना चाहिए। वहीं जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्र के ही स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या कोई पहली बार की नहीं है, बल्कि हर बरसात में हम लोगों को इस समस्या से दो - चार होना पड़ता है।
कहने को तो अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी का आवास भी रामपथ पर ही है, उनके आवास से कुछ ही दूरी पर रेलवे स्टेशन, श्रीराम अस्पताल, सहित कई कॉलोनियां हैं, जहां हर बार जलभराव होता है और पानी निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल कर दी जाती है लेकिन स्थाई समाधान आज तक नहीं किया गया। उनका कहना है कि अभी मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है, इससे पहले स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाना चाहिए, ताकि इस समस्या से लोगों को हमेशा के लिए निजात मिल सके।
महापौर ने किया जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
- पंप लगवाकर कराई तत्काल जल निकासी
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा जलभराव की शिकायत मिलने पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने सक्रियता दिखाते हुए नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जनौरा बाइपास, नाका खादी आश्रम, अयोध्याधाम स्थित कौशलेश कुंज और जलवानपुरा क्षीरसागर क्षेत्र का जायजा लिया। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल पंप लगाकर जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम पूरी तरह तत्पर है। निरीक्षण के उपरांत महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में जलभराव न हो, इसके लिए स्थायी समाधान की योजना जल्द तैयार की जाए।
- ब्यूरो रिपोर्ट