अयोध्या , रूदौली, सहयोग मंत्रा। क्षेत्र के अंतर्गत आज खैरनपुर में जय माँ अल्ट्रासाउंड सेंटर का भव्य उद्घाटन हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि रहे माननीय विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव जी ने फीता काटकर अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन किया।अल्ट्रासाउंड सेंटर के प्रोप्राइटर राज कमल गुप्ता एवं डॉक्टर उदयराज राजपूत जी ने बात करने पर बताया कि हमारे यहाँ पेट संबंधी सभी प्रकार के अल्ट्रासाउंड एवं खून संबंधित सभी प्रकार की जांच व एक्सरे की सुविधा 24×7 उपलब्ध रहेगी।इस शुभारंभ के अवसर पर माननीय विधायक श्री राम चन्द्र यादव जी ,संजय अग्रवाल,आशीष शर्मा,मास्टर जियालाल लोधी,राम नारायण ,श्याम बाबू गुप्ता,दिलीप राजपूत,राम मिलन लोधीअमित मिश्रा,डॉ विक्रम पाल सिंह यादव,इरफान खां ,रवि गुप्ता,नीरज शर्मा,अमित मोनू शर्मा,रोहित यादव,मूलचंद राजपूत,डॉ घनश्याम,डॉ आकिब जावेद ,डॉ परवेज अहमद,डॉ आरिफ एवं सभी स्टॉप के लोग उपस्थित रहे।
- ब्यूरो रिपोर्ट