logo

अयोध्या: जमीन कब्जाने को लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर धमका रहे किसानों को : पवन

Blog single photo

अयोध्या, सहयोग मंत्रा। जमीन के धन्घे और कब्जे के प्रयास को लेकर अयोध्या फिर चर्चा में है। माझा बरेहटा में जमीन को लेकर लोढ़ा ग्रुप और स्थानीय किसान आमने-सामने आ गए हैं।

   किसानों ने सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे पवन पांडे के साथ इस मामले को लेकर प्रेसवार्ता की। पवन पांडे ने लोढ़ा ग्रुप पर  गंभीर आरोप लगाए। जमीन लेने के बाद भी अब स्थानीय किसानों को लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर परेशान कर रहे हैं। बची हुई जमीन को भी कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। किसानो की तरफ से समाजवादी पार्टी ने  आंदोलन की कमान संभाली है। पवन पांडे ने दी चेतावनी कहा कि किसानों के हक के लिए सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे,अब प्रदेश सरकार बताए कि  वह किसानों के लिए क्या कर रही है । किसानों की जमीन सरकार की परीक्षा बन गई है। अगर सरकार ईमानदार तो किसानों की बचाए जमीन नहीं तो सरकार भ्रष्ट समझी जाएगी । भाजपा कहती है कि अयोध्या हार गए । यही हाल रहा तो आगे भी बीजेपी हार का मुंह देखेगी।

किसानों ने भी कहा, लोढ़ा ग्रुप के बाउंसर दे रहे धमकी, माझा बरेहटा में लोढ़ा ग्रुप ने ले रखी है जमीन, उस जमीन के आसपास और जमीन लेने का लोढ़ा ग्रुप कर रहा है प्रयास।

- महेश शंकर 

footer
Top