RMLAU के छात्र छात्राओं को किया जागरूक
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेताओं को दिया गया प्रशस्ति पत्र
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देश के क्रम में युवा दिवस के शुभ अवसर पर आज युवाओं को एड्स से बचाव की जानकारी के लिये यूथ रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में किया गया। जिसमें विश्व विद्यालय के अध्यनतरत शिक्षणार्थी / विद्यार्थीओ ने प्रतिभाग किया। जिनके बीच सर्वप्रथम महिला (बालिकाओं) का रेड रन मैराथन प्रतियोगिया का आयोजन किया गया।
इसके उपरान्त पुरुषों (बालको) का रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं में प्रथम स्थान प्रिया यादव, द्वितीय स्थान विजमा जबकि तृतीय स्थान अमिता वर्मा वहीं पुरुषों (बालकों) में प्रथम स्थान सूरज कुमार, द्वितीय स्थान सूरज सिंह एवं तृतीय स्थान अविनाश ने प्राप्त किया। जिसमें सभी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा निर्धारित पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उसके उपरान्त कुलपति के निर्देशानुसार सोमवार को ही अपरांहन 02 बजे से डा० सुरेन्द्र मिश्रा, विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक जागरूकता शिविर / संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम नोडल अधिकारी डा० संदीप कुमार शुक्ला ने इन्टेन्सीफाइड कैम्पेन 4 की बात के अर्न्तगत एच०आई०वी० के 4 बचाव तथा समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में विस्तार से बताया।
इसके उपरान्त डा० अनुराग पाण्डेय ने HIV एड्स विषय पर विस्तार से सभी बच्चों को बताया।
रमनीश मिश्रा टी०बी०एच०बी० कोर्डिनेटर ने बताया कि जनपद में एच०आई०वी० की निःशुल्क जांच केन्द्र उपलब्ध है। जिसकी रिपोर्ट गोपनीय रखी जाती है और दवा भी निःशुल्क जिला चिकित्सालय से उपलब्ध कराया जाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य एच०आई०वी० एड्स के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाना है।
गोष्ठी में प्रोफेसर नीलम पाठक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा० सुरेन्द्र मिश्रा विभागाध्यक्ष प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा विभाग डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, प्रोफेसर अनूप कुमार नोडल अधिकारी नशा मुक्त अभियान, डा० आ.एम. एल. अयोध्या, डा० अनुराग पाण्डेय डिप्टी स्पोर्ट सेकरेटरी डा० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, दिपाली मौर्या सी०पी०एम०, सौरभ शुक्ला सी०एस०सो०, सहिबा अंजुम डी०एम०डी०ओ०, रमनीश मिश्रा, राम अनुज सिंह राजकीय टी०बी० क्लीनिक, अयोध्या की तरफ से सहयोग किया और प्रताप सेवा समिति के मैनेजर श्रीमती रिंकू सिंह एवं अन्य सहयोगियों के साथ सहभाग किया।
- महेश शंकर