जिला प्रशासन को धोखे में रख चलाया जा रहा रक्त कोष
तैनाती कहीं, कार्य कहीं.. वर्षो से बिना फार्मासिस्ट के रिनिवल होता चला आ रहा लाइसेंस
अयोध्या,सहयोग मंत्रा। जिला प्रशासन को धोखे में रख चल रहा जिला चिकित्सालय का रक्त कोष विभाग में मानक के अनुरूप यहां वर्षो से एक भी फार्मासिस्ट को नहीं लगाया गया जबकि बिना फार्मासिस्ट के रक्त कोष का लाइसेंस भी रिनिवल करवा लिया जा रहा हैं। जिसकी जानकारी जनपद के जिलाधिकारी को भी नही हैं।
वहीं करीब एक दशक पूर्व कोर्ट का आदेश लेकर बस्ती के संजय गुप्ता की नियुक्त जिला अस्पताल के रक्त कोष में हुई थी परंतु कभी उन्होंने रक्त कोष में एक भी ड्यूटी नही किया है। जबकि उनसे दूसरे पटल का काम लिया जा रहा हैं।
आपको बताते चलें कि अस्पताल प्रशासन संजय गुप्ता के ऊपर इस कदर मेहरबान है कि उन्हें डेड स्टोर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रखा है और सभी मलाई दार पद होने की वजह से खूब लूटपाट भी की जा रही है।
इस बाबत जब प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उत्तम कुमार से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि आप लोग ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. फुजेल अंसारी से मिलकर सारी जानकारी ले लें तो वहीं जब डॉ. अंसारी से इस संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि हमे अभी जानकारी नहीं है मैं कागजात देखकर ही बता पाऊंगा और आगे यह भी कहा कि हमें स्वयं संजय गुप्ता ने बताया था उनकी नियुक्ति रक्त कोष में है। फिलहाल सही जानकारी आपको दो दिन बाद मिल सकेगी ।
आगे जब उनसे लाइसेंस रिनिवल के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि फाइल प्रोसेस में हैं अभी रिनिवल नही हुआ है। कल डी आई की टीम आ रही है इसलिए जो भी जानकारी होगी कल के बाद ही बता पाएंगे ।
- महेश शंकर