अयोध्या,सहयोग मंत्रा। पशुओं के उपचार के लिए निशुल्क एंबुलेस सेवा 1962 वरदान साबित हो रही है। मिल्कीपुर ब्लॉक के अहरौली सलोनी के रहने वाले दिनेश की गाय घायल हो गई तो इन्होंने निशुल्क पशु उपचार एंबुलेस सेवा 1962 पर फोन किया। एंबुलेस के पशु उपचार स्वास्थ कर्मी डॉ. अजय यादव, मेडिकल टेक्नीशियन कुबेरनाथ, चालक उमा शंकर के साथ पहुंच कर बीमार गाय का उपचार किया।
एक सवाल के जवाब में पशु चिकित्सक डॉ. अजय यादव ने बताया पशुपालन विभाग द्वारा घायल बीमार पशुओं के निःशुल्क इलाज के लिए प्रत्येक ब्लॉक के अंतर्गत चलाई जा रही एंबुलेस सेवा 1962 पर कोई भी व्यक्ति घायल पशु उपचार के लिए सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक फोन कर इसका लाभ उठा सकता है। इस बीच इमर्जेंसी एंबुलेस सेवा जारी रहती है जहां पहुंच कर घायल बीमार पशुओं का उपचार कर निःशुल्क दवाईयां भी दी जाती हैं।
- महेश शंकर