एंबुलेस की मदद से भेजा गया जिला अस्पताल, में घंटो इलाज के लिए तड़पते रहे घायल
अयोध्या सहयोग मंत्रा । रविवार की सुबह शहर के रामनगर स्थित एक निजी कंप्यूटर कोचिंग के लिए बीकापुर से आटो पर सवार करीब पांच युवतियां व कुछ अन्य सवारी को लेकर नाका की तरफ आ रहा था। तभी आटो की भरतकुंड स्थित पैट्रोल पम्प के सामने से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई जिसमे आटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां बड़ी संख्या में पहुंचे घायलों को देख ड्यूटी पर मौजूद फार्मासिस्ट ने अपना आपा खो दिया और वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से अभद्रता करने हुए उन्हें अपमानित किया।
घटना की सूचना पर ड्यूटी पर मौजूद डॉ. ए के कुशवाहा ने अन्य वार्डो से कर्मचाइयो से अपील कर इमरजेंसी बुलाकर घायलों का समुचित इलाज कराया गया।
घायलों में 20 वर्षीय अंशु पुत्री बच्चूलाल निवासनी उमरनी पिपरी कोतवाली बीकापुर, रितु पाण्डे पुत्री पवन तिवारी निवसनी खजुरी बीकापुर, प्रिया पुत्री राम नारायन 17 निवासनी उमरानी पिपरी बीकापुर, किरन पुत्री प्रदीप कुमार 15 निवासनी सुलेहे पर बीकापुर, आशा पुत्री बुद्धिराम 18 सुलेहेपुर बीकापुर, उमाशंकर मौर्य पुत्र रामशंकर 30 रहें जलालपुर माफी बीकापुर साहिद पुत्र इनामुल्ला 40 निवासी पुराकलंदर, देवी प्रसाद पुत्र जुगुन 60 निवासी अवस्थिपुर मकरूदीनपुर बीकापुर, दिनेश पुत्र राम औरत 18 वर्ष नगला थाना गोदवात गंज जिला कास गंज सामिल हैं।