logo

अयोध्या : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम हेतु जनपद के चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

Blog single photo

अयोध्या सहयोग मंत्रा । टीबी रोकथाम हेतु जनपद के चिकित्सकों का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी दर्शन नगर सभागार में 27 मई को प्रातः 10 बजे से डा० संदीप कुमार शुक्ला जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया।

  उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में राज्य मुख्यालय से प्रशिक्षित डा० संदीप कुमार शुक्ला जि०क्ष०रो०अ०, डा० एस०के० वर्मा असि० प्रोफेसर (टी०बी०एण्ड चेस्ट) मेडिकल कालेज दर्शन नगर, अयोध्या, डा० अंजली राजीव विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार, ने मुख्य भूमिका निभाई। सहायक के रूप में रमनीश मिश्रा डी०पी०टी०सी० तथा प्रेम कुमार बी०सी०जी०टेक्नीशियन / जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर ने सहयोग किया।

    प्रशिक्षण में उपस्थित चिकित्सकों को राज्य मुख्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण सामग्री के आधार पर टी०बी० के इतिहास से लेकर आधुनिक जांचों, वर्तमान में उपस्थित क्षय निरोधी औषधियों तथा भविष्य में लांच होने वाली क्षय निरोधी औषधियों के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ-साथ एक्सट्रापल्मोनरी टीबी, पीटीईआर को बढ़ाने हेतु भी सभी को विशेष रूप से बताया गया। उपस्थित चिकित्सकों के मन में कुछ भ्रांतियां थी उनका भी समाधान किया गया।


   अन्त में जिला क्षय रोग अधिकारी डा० संदीप कुमार शुक्ला ने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के अनुसार वर्ष 2025 में भारत देश को क्षय मुक्त बनाना है। अतः सभी को अपने-अपने स्तर पर तैयार हो जाना चाहिए। जो भी मरीज जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सभी सी०एच०सी०/पी०एच०सी० / आयु०आरोग्य मंदिर में आयें उनका बलगम एकत्र कर शीघ्र जांच कराया जाना आवश्यक है, रिपोर्ट प्राप्त होते ही चिकित्सक नियमानुसर आवश्यक कैटेगरी की दवायें प्रारम्भ कर, नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर से / आशा के माध्यम टी०बी० की दवायें मरीज के घर के नजदीक से उपलब्ध करायी जायेंगी। मरीज का एक भी पैसा न खर्च हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय। तभी हम सक्रमण के फैलाव को रोक पायेंगें तथा देश को टी०बी० मुक्त बना पायेंगे।

- महेश शंकर 

footer
Top