जौनपुर, सहयोग मंत्रा। मां शीतला चौकियां धाम में आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में भक्तों में माता रानी के दरबार में दर्शन पूजन किया. प्रातः काल में मन्दिर के कपाट खुलने पर मन्दिर के पुजारी शिव कुमार पंडा ने आरती पूजन किया. हवन—पूजन के साथ माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की गुरू पूर्णिमा तिथि होने से भोर से ही भक्तों की लंबी कतार माता रानी के दर्शन—पूजन करने के लिए लग गयी थी. दर्शनार्थी कतार में खड़े होकर बारी—बारी से माता रानी का दर्शन—पूजन के बाद हवन, पाठ करते नज़र आये. दोपहर में माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती पूजन किया गया. वहीं माता रानी का दर्शन—पूजन करने के पश्चात काल भैरवनाथ मंदिर एवं मां काली में भक्तों ने दर्शन पूजन किया.