logo

हरदोई : बारिश के दौरान मकान गिरने से ऑटो समेत सड़क किनारे रखी दुकान दबी

Blog single photo

हरदोई , सहयोग मंत्रा। बिलग्राम नगर के मोहल्ला बजरिया में वर्षा पुराना मकान देर रात से हो रही बारिश के कारण गिर गया। मकान गिरने से आस-पड़ोस के लोग सहम गए,वहीं मकान के पास में खड़ा ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।गुमटी का खोखा भी चकनाचूर हो गया। ऑटो समेत गुमटी खोके में रखा सामान में भारी नुकसान हो गया।


   गनीमत यह रही कि यह हादसा देर रात हुआ,दिन में होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

   शुक्रवार की देर रात से हो रही रुक-रुक के बारिश के कारण कई वर्षों पुराना मकान अचानक भर भरा कर गिर गया, जिससे मकान के आस-पास के लोग मकान गिरने की आवाज सुनकर सहम गए।यह मकान स्वर्गीय सुरेश गुप्ता का है जिस मकान में उनकी पत्नी व बेटे बेटी रहते हैं।
   रात से हो बारिश के कारण स्वर्गीय सुरेश की पत्नी समेत बेटा व बेटी मकान के बगल वाले कमरे में सो रहे थे गनीमत यह रही कि बारिश के दौरान कोई भी सदस्य उस कच्चे मकान में नहीं सो रहा था। अक्सर उस मकान में लोग बैठे रहते थे घटना के दौरान कोई भी सदस्य उस कमरे में नही था।

footer
Top