मुरादाबाद, सहयोग मंत्रा । गुरुवार को नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर में स्थित निर्माणाधीन चामुंडा देवी मंदिर और दुर्गा मंदिर का भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष ने मंदिर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने व मंदिर में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने मंदिर परिसर के चारों ओर घूमकर निर्माणाधीन परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लेने के साथ-साथ पूरे परिसर के नक्शे का अवलोकन किया. साथ ही उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरपाल सिंह, भजनलाल पाल, राधेश्याम, लेखराज सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.