अयोध्या ,सहयोग मंत्रा। जिला अस्पताल में कार्यरत वार्ड ब्वाय ने महिला के खिलाफ़ FIR दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों जिला चिकित्सालय के RDC में एक्सरे रूम में प्रशिक्षु महिला द्वारा तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के विरुद्ध छेड़ छाड़ का आरोप लगाते हुए महिलाए पुलिस थाने में तहरीर देकर कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया।
जिससे नाराज राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला चिकित्सालय के प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को पत्र देकर उक्त महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की अपील किया है।
संगठन के जिलाध्यक्ष राम बली गुप्ता ने पत्र में कहा है कि महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही किया गया तो संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उधर स्वास्थ विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पूरे प्रकरण में एक फार्मासिस्ट की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला को उसी फार्मासिस्ट के कहने पर एक्सरे रूम में रखवाया गया था। जिसको महिला ने पुलिस के सामने कुबूल भी किया है। इसे लेकर भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में खासा रोष है ।
इस मामले के बाद शुक्रवार को एक और मामला होने से पूरा स्वास्थ विभाग सकते में है।
ताजा मामला अस्तपाल के दो डाक्टरों के बीच का है जहां ओपीडी में तैनात आर्थो सर्जन डॉ. आशीष श्रीवास्तव व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार वर्मा के बीच हो गया। डाक्टर आशीष श्रीवास्तव ने उनके ओपीडी कक्ष में जाकर डॉ. अनिल वर्मा के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार दिखाते हुए उन्हें धमकी दिया। जिसकी सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने दोनो डाक्टरों के साथ बंद कमरे में बैठकर मामले को रफा दफा करवा दिया।
उधर विभाग में बार बार इस तरह की घटना से यहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है और विभाग में ही गुटबाजी से अधिकारी अथवा पुलिस के बीच तनातनी का माहौल है।
- महेश शंकर