आओ मिलकर नौजवानों, सैन्य रक्षक और डॉक्टर को सलाम करें,।. असली योद्धा वही है, जो कभी ना विश्राम करे,।।
आम आदमी घर में बैठा, जो दुनिया की बकवास करें, आता जाता कुछ काम नहीं बस सरकारों से आस करें, और काम धंधा की मांग करें,।
मोदी बोले घर में बैठो हम कोरोना को हराएंगे,।। पर कुछ कमीने बाहर निकलकर, ऐसी तैसी करवाएंगे,
कहां गए वह बागड़ बिल्ले जो मचा रहे थे शोर, मोदी जी को 24 घंटे कहते थे यह चोर,
जो इस लड़ाई में शहीद हो गए, आओ उनको प्रणाम करें, हम आदमी के खातिर अपनी जाने कुर्बान करें,।।
हम तो जी रहे हैं अपने बच्चों और घरवालों में, डॉ जवान पड़े हुए कोरोना मरीज के रखवाले में,
कहीं बांटते सुख सुविधाएं कहीं बांटते खाना , ना कोई छुट्टी मिलती ना कोई त्यौहार मनाना,....।।
डॉक्टर को सम्मान करो न कोई अपमान करो, डॉक्टर ही भगवान यहां पर सब उनको प्रणाम करो,..।।
पहुंच गई गिनती हजारों में इसे लाख ना होने दो, रुक जाओ अपने - अपने घरों में यारों इस वतन को राख न होने दो,....।। "जय हिंद जय भारत"
-अवनीश पटेल रामपुर भगन, अयोध्या