logo

सुल्तानपुर : आंगनबाड़ी केन्द्रो के औचक निरीक्षण मे बंद मिले 11 आंगनबाड़ी केंद्र

Blog single photo

सीडीपीओ और 2 मुख्यसेविका सहित 14 का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी....

सुल्तानपुर,सहयोग मंत्रा । बाल विकास परियोजना शहर के आंगनबाड़ी केदो का प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 के मध्य औचक निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया, जिसमे 11 आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए। सर्वप्रथम शाहगंज वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया, शाहगंज वार्ड में चार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते हैं जिसमें से तीन आंगनबाड़ी केंद्र शाहगंज प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एक ही स्थान पर संचालित होना बताया गया तथा शाहगंज चतुर्थ  आंगनबाड़ी केंद्र अन्यत्र स्थान पर संचालित होता है निरीक्षण के दौरान उक्त सभी केदो की आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री और सहायिकाएं उपस्थित नहीं मिली तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए गए. बुलाये जाने पर शाहगंज प्रथम कि कार्यक्रत्री थोड़ी देर के बाद बिना निर्धारित यूनिफार्म के उपस्थित हुई परन्तु केंद्र समय से न खोले जाने के संबंध मे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी। शाहगंज कि समस्त आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री विमला देवी, सुमन तिवारी, प्रेमलता व रीता देवी तथा समस्त सहायिका शांति देवी रेखा रानी, सरोज व केशा देवी का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। इसके पश्चात नबीपुर वार्ड के अंतर्गत संचलित 3 आंगनबाड़ी केन्द्रो नबीपुर प्रथम द्वितीय और तृतीय का निरिक्षण किया गया जिसमे तीनो आंगनबाड़ी केंद्र एक ही स्थान पर संचालित होते है निरीक्षण के दौरान 2 आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री और 1 सहायिका अनुपस्थित पाई गई परन्तु केंद्र पर एक भी लाभार्थी मौजूद न पाए जाने और समुचित संचालन न किये जाने के कारण आंगनबाड़ी कार्यक्रत्री सोना देवी, उषा देवी, गायत्री देवी तथा आंगनबाड़ी सहायिका चिन्तादेवी रीता देवी और राजकुमारी का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया है। उक्त के पश्चात कम्पोजिट विद्यालय गभरिया के परिसर मे संचालित होने वाले गभरिया प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नेहा गुप्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका कांति देवी कमलेश राय अनुपस्थित पाई गई उक्त चारों आंगनबाड़ी केंद्र पर एक भी लाभार्थी उपस्थित नहीं पाया गया तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिकाएं बिना यूनिफार्म के पाई गई आंगनवाड़ी केंटो के खराब संचालन और अनुपस्थिति की दृष्टिगत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिकाओं का मानदेय रोक दिया गया है तथा इनको नोटिस भी जारी की गई है. आंगनवाड़ी केंटो के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार केंटो का पर्यवेक्षण न किए जाने तथा अनुपस्थित रहने के लिए मुख्य सेविकाये अनिला मलिक और प्रभावती देवी तथा शिथिल नियंत्रण और खराब पर्यवेक्षण के दृष्टिगत अजीत कुमार का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी की गई है।
जीएसटी पंजीकरण बढ़ाने के लिए व्यापारियों को जागरूक करें

footer
Top