सुल्तानपुर , सहयोग मंत्रा । जिला कांग्रेस कमेटी के मासिक बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियो के खिलाफ कांग्रेस द्वारा सख्त रुख अख्तियार किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को होने वाली मासिक बैठक को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कमेटी कि समस्त पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मनीष मिश्रा व महासचिव/प्रभारी योगेंद्र मिश्र कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं उन्हें हम कांग्रेस जन कड़ाई से अनुपालन करने हेतु जिला एवं ब्लॉक कि समस्त पदाधिकारियो को निर्देशित किया गया है। निर्देश का अनुपालन न करने वाले पदाधिकारियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- श्रवण शर्मा