logo

Ayodhya News: नवजात के लिए जीवन दायिनी बनी 108 एंबुलेंस

Blog single photo

समय से इलाज मुहैया करा बचाई बच्चे जान ...

अयोध्या, सहयोग मंत्रा।  छत से गिरने पर घायल हुए नितेश पुत्र पूरन की हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल सीएचसी से मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर किया गया। जहां पर बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए मौजूद डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जिसके बाद बच्चे को लखनऊ ले जाने के लिए परिजनों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई।

  मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी दीपक ने ईआरसीए में कॉल किया फिर ईआरसीपी डॉक्टर के सलाह के अनुसार ईएमटी ने मरीज को समय समय पर ऑक्सीजन दिया और सेक्शन करते हुए मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

  मेडिकल कालेज लखनऊ के डॉक्टर ने बताया कि एंबुलेस द्वारा मरीज को सही समय पर पहुंचाया गया, साथ ही रास्ते में उसे ईएमटी द्वारा सही उपचार दिए जाने के कारण ही बच्चा सही सलामत अस्पताल पहुंचया गया । उन्होने एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट की प्रशंसा  किया।

 - महेश शंकर 

footer
Top