logo

Pratapgarh News: धूमधाम से मनाया गया 75वा गणतंत्र दिवस

Blog single photo

श्रीमती पनाऊ देवी महाविद्यालय एवं आर के कान्वेंट स्कूल में मुख्य अतिथि रहे थाना अध्यक्ष संतोष सिंह

प्रतापगढ़/पट्टी,सहयोग मंत्रा।देवसरा ब्लॉक के अंतर्गत दाउदपुर केवटली में स्थित पनाऊ देवी महाविद्यालय एवम आरके कान्वेंट स्कूल में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय महापर्व 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रहे आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह , विशिष्ट अतिथि  सभाजीत यादव , रामलवट यादव (प्रबंधक श्रीमती पनाऊ देवी महाविद्यालय केवटली ) तथा क्षेत्र के सभी सम्मानित एवं विशिष्टगढ़ और महाविद्यालय के प्रवक्ता गढ़, कॉन्वेंट स्कूल के अध्यापक ,अध्यापिकाएं सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।


  ध्वजारोहण के उपरांत प्रभात फेरी निकाली गई छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा ,रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभी क्लास के अत्यधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिंदी के प्रवक्ता रामनरेश यादव द्वारा किया गया।

- पवन कुमार 

footer
Top