चिकित्सक ने स्थानीय चौकी पुलिस को दी लिखित शिकायत
अयोध्या, सहयोग मंत्रा। बीती रात जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी मे तैनात चिकितस्क डॉ. वीरेंद्र वर्मा से एक महिला मरीज के तीमारदार ने शराब के नशे में अभद्रता करते हुए डाक्टर से गाली गलौज किया जिसकी लिखित शिकायत डाक्टर ने स्थानीय चौकी पुलिस से किया है।
दी गयी शिकायत में डाक्टर ने बताया है कि थाना इनायत नगर के ग्राम हदोईया पुरे हरिपाल निवासी चदानी पत्नी मोहन की तबियत खराब होने पर उन्हें देर रात्रि में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनके रहे तिमारदार जो नशे मे थें उन्होंने डयूटी पर तैनात डाक्टर व अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा किया। डॉक्टर ने आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करने की अपील किया है।
- महेश शंकर